- पार्टी ने भाजपा से पूर्वाचल में मांगी हैं पांच सीटें

VARANASI

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि शशिप्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं होने पर सुभासपा अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है। हालांकि भाजपा से वार्ता चल रही है। पार्टी मुखिया ने पूर्वाचल में पांच सीट देने की मांग रखी है। विधायक कैलाश सोनकर के आवास पर गुरुवार को आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में तैयार रहने और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की नसीहत दी गई। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने बूथ पर 20 यूथ जोड़ें, सबके घर पर अपना और पार्टी का नाम, जय सुहेलदेव, दो पार्टी का झंडा दो दिन में लगवाना सुनिश्चित करें। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर ने की और संचालन जिलाध्यक्ष गणेश चौहान ने किया। सम्मेलन में चंदन विश्वकर्मा, सिद्धार्थ राजभर, गरिमा चौरसिया, दिनेश देव आदि मौजूद थे।