झांसा देकर यौन शोषण के केस ज्यादा हैं सिटी में
सिटी में पिछले कुछ सालों में इस तरह के केसेज में काफी तेजी आयी है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक हर दिन अगर 10 मामले दर्ज होते हैं तो उसमें से आठ केस शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के होते हैं। कोर्ट में भी इस तरह के कई मामले चल रहे हैं। इनमें से कई में आरोपी या तो जेल में हैं या पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।  

Case-1
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में केएम प्रसाद की कोर्ट में गवाही के दौरान पीडि़ता ने बताया कि आरोपी शंकर सिंह ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया, जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई। इस संबंध में शंकर सिंह के खिलाफ बोड़ाम थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था और वह जेल में है। घटना इसी साल सितंबर की है।

Case-2
बागबेड़ा थाना एरिया में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर एटीएम का गार्ड चंद्रशेखर बेहरा उसका यौन शोषण करता रहा। जब पता चला कि चंद्रेशेखर मैरेड है तो महिला ने उसके साथ रहने का विरोध किया और आरोपी के खिलाफ कोर्ट में कम्प्लेन किया। गार्ड ने नवंबर 2012 को इस महिला को उस वक्त झांसे में ले लिया था जब वह एटीएम से पैसा निकालने गई थी।  

Case-3
परसुडीह थाना एरिया में एक टीचर के साथ सिदगोड़ा बगान एरिया निवासी जेवियर मिंज शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। जब उसने उसके साथ रिलेशन खत्म करना चाहा तो जेवियर ने घर में तोड़ फोड़ की। इसके बाद महिला ने थाने में कम्प्लेन की। घटना नवंबर 2012 की है।

'सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश स्वागत योग्य है। इससे महिलाओं को बेनिफिट होगा और उन्हें जस्टिस मिलने की राह भी आसान होगी.'
-सुधीर कुमार पप्पू, सीनियर एडवोकेट, सिविल कोर्ट

Report by: goutam.ojha@inext.co.in