यूपी और केंद्र सरकार को बनाया था प्रतिवादी

इस याचिका में मनोहर लाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को प्रतिवादी बनाया था. याचिका के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा की इस 28 वर्षीय अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को राज्य सरकार की मनमानी, दुर्भावनापूर्ण और असंवैधानिक बताया था.

रेत माफिया पर कार्रवाई पर निलंबन

गौरतलब है कि एसडीएम पद पर तैनात दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में रेत माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा था, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था. दुर्गा के निलंबन के बाद से इस पर अब सियासत भी गरमा रखी है. हालांकि एक के बाद बाते जो निकल कर सामने आ रही हैं वह उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ ही जा रही हैं. सूबे के मंत्री के भाई ने इस बाबत एक टीवी पर खुलासा किया था कि दुर्गा का निलंबन रेत माफिया के चलते किया गया है. वहीं यूपी के ही एक अन्य मंत्री ने राज्य में कहीं भी अवैध खनन न होने की बात कही थी. जबकि इस बयान के कुछ दिन बाद ही ग्रेटर नोएडा में करीब पंद्रह ट्रकों को अवैध खनन के दौरान जब्त किया गया था.

National News inextlive from India News Desk