- शुरुआती जांच में बगैर टैक्स अदा किए सरस्वती सदन और चिल्ड्रन बुक सेंटर पर बिक रही थी स्टेशनरी

- टीम ने जब्त किया बगैर रिकॉर्ड पाए गए सभी स्टेशनरी व अन्य, लगाया दोगुना अर्थदंड

BAREILLY:

स्टेशनरी और किताब व्यवसायी गुरु नारायण महरोत्रा के आवास समेत दो प्रतिष्ठानों पर थर्सडे को वाणिज्यकर की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए का माल जब्त किया गया। टीम ने चिल्ड्रन बुक सेंटर और सरस्वती सदन पर ऊंचे दामों में स्टेशनरी और किताब बेचने की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जांच के दौरान फर्म संचालक गुरु नारायण मेहरोत्रा मौजूद रहे। टीम ने भारी मात्रा में स्टेशनरी जब्त कर ली है जिसके संबंध में कोई स्टॉक रजिस्टर उनके पास मौजूद नहीं था। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र द्विवेदी समेत विजय कुमार, संजय मिश्रा, वाणिज्य कर अधिकारी नितिन बाजपेई मौजूद रहे।

घर पर नहीं मिली स्टेशनरी

जानकारी देते हुए वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि सूचना के मुताबिक सबसे पहले टीम व्यवसायी के आवास पर भेजी गई, लेकिन वहां स्टेशनरी और कॉपियों का कोई स्टॉक नहीं पाया गया। केवल किताबें ही मिलीं जो माल एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत कर मुक्त होने के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि शॉप में 6 लूज पेपर जब्त हुए जिनका मिलान व्यापारी द्वारा नियमित रखे जाने वाले अभिलेखों से बाद में किया जाएगा। जांच के समय पाए गए लेखा पुस्तकों के बाहर पाए गए स्टॉक का विवरण 15 पन्नों में टीम ने दर्ज किया ह, जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए है। कहा कि नियमानुसार दोगुना अर्थदंड जमा कराने के बाद ही जब्त माल मुक्त किया जाएगा।