- सपा प्रत्याशी ने उड़ाई चुनाव आचार संहिता की धज्जियां

GORAKHPUR: नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को माहौल गरम रहा। चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर पर्चा दाखिल करने पहुंचे मनुरोजन यादव सुरक्षा गार्ड से उलझ गए। मामला मानक से अधिक समर्थकों को अपने साथ अंदर दाखिल कराने का था।

बताया जाता है कि मनुरोजन यादव को मेन गेट पर पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बहस करते हुए अंदर घुसने लगे। जहां पुलिस वालों से बकझक हो गई। नामांकन के दूसरे दिन कुल 37 लोगों ने पर्चा खरीदा। वहीं, मनुरोजन यादव, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा व अमित ने चौरीचौरा और शत्रुधन ने गोरखपुर शहर विस क्षेत्र से पर्चा दाि1खला किया।

37 लोगों ने ख्ारीदा पर्चा

नामांकन पत्र बिक्री के दूसरे दिन आधे से भी कम नामांकन पत्र बिक्री बिके। जिले के नौ विधानसभा में कुल 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। इसमें सबसे अधिक शहर विधानसभा और उसके बाद सहजनवां और बांसगांव से पर्चे खरीदे गए। सबसे कम चिल्लूपार विधानसभा के लिए पर्चे ख्ारीदे गए।

विधान सभा संख्या

शहर 7

ग्रामीण 5

चौरीचौरा 4

कैंपियरगंज 4

चिल्लूपार 1

खजनी 4

सहजनवां 6

पिपराईच 4

बांसगांव 6

बाक्स में

आरएमडी आज करेंगे नामांकन

तीन बार से लगातार गोरखपुर शहर से विधायक रहे डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल गुरुवार को नामांकन करेंगे। वह नामांकन करने के पहले अपने समर्थकों को आरटीओ के सामने नेपाल लॉज में सुबह 10 बजे एकत्रित करेंगे। जहां पर सभा होगी। उसके बाद यहां से जुलूस निकलेगा। जुलूस नेपाल लॉज से निकलेगा, जो हरिओम नगर होते हुए इंदिरा बाल बिहार, गोलघर होते हुए कचहरी चौराहे तक निकलेगा। उसके बाद वह नामांकन करने निर्वाचन कार्यालय चले जाएंगे। डॉ। आरएमडी अग्रवाल ने बताया कि इस जुलूस का निर्वाचन आयोग से परमिशन लिया गया है।

13 को नामांकन करेंगे शिवा जी सिंह

सहजनवां विधानसभा के निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल, आम दल व पीस पार्टी के प्रत्याशी व बांसगांव ब्लाक के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवा जी सिंह 13 फरवरी को नामांकन करेंगे। शिवाजी सिंह ने बताया कि 13 फरवरी की सुबह 10 बजे सहजनवां स्थिति कार्यालय में कार्यकर्ता व समर्थक एकत्रित हो जाएंगे। जहां एक सभा होगी और उसके बाद वहां से एक निर्वाचन विभाग के मानकों को ख्याल रखते हुए एक जुलूस गोरखपुर जिला निर्वाचन कार्यालय आएगा। जहां पर शिवाजी सिंह अपना नामांकन करेंगे।