-अक्षय तृतीया के अवसर पर मिलेगी मेकिंग चार्ज में छूट

- ज्वैलरी शॉप्स के इस ऑफर से पर्व पर खरीदारी बढ़ने की उम्मीद

ALLAHABAD: अक्षय तृतीया को दो दिन बचे हैं। लोग अक्षय समृद्धि के लिए इस दिन गोल्ड की खरीदारी करते हैं। अपने ग्राहकों को फैसिलिटेट करने के लिए रिनाउंड ज्वैलरी शाप्स के ओनर्स ने मेकिंग चार्ज में छूट देने का डिसीजन लिया है। तो आप भी अपने फेस्ट को थोड़ा कम पैसे में गोल्ड की परचेजिंग से गोल्डेन बना सकते हैं।

जमकर खरीदें सोने चांदी के आइटम

सिविल लाइंस में स्थित काशी आर्नामेंट हाउस के मालिक काशी नाथ महरोत्रा बताते हैं कि वैसे तो सोने चांदी के आइटम खरीदने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। लेकिन पिछले कई वर्षो से अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने का क्रेज बढ़ा है। ऐसे में इस बार हमने तीस अप्रैल से दो मई तक कस्टमर को मेकिंग चार्ज में करीब पचास परसेंट तक की छूट देने की स्कीम शुरू की है। इससे खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ काशी आर्नामेंटस के ओनर पंकज महरोत्रा ने इस बार अपने कस्टमर्स को अलग अलग आइटमों पर पचास से सौ प्रतिशत की छूट मेकिंग चार्ज में दे रहे हैं। यह ऑफर सिर्फ अक्षय तृतीया के लिए है। वहीं सिसोदिया ज्वेलर्स के ओनर राजू सिंह बताते है कि इस बार वह अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन स्कीम देंगे। अगर कोई खरीदार एक लाख रुपए से अधिक का आइटम दुकान से लेता है तो उसे बीस ग्राम चांदी का सिक्का मिलेगा। दो लाख से अधिक की खरीद पर पचास ग्राम और पांच लाख रुपए से अधिक की खरीद पर कस्टमर को सौ ग्राम तक का शुद्ध चांदी का सिक्का दिया जाएगा।