- एसएन मेडिकल कॉलेज के 250 स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप प्रभावित

- विवि ने एन वक्त पर मार्कशीट अपलोड की, अब गलती हो तो खुद भुगतें छात्र

आगरा। अंबेडकर विवि की लापरवाही और लेटलतीफी की सजा और छात्रों को भुगतनी होगी। एसएन मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से स्कॉलरशिप मिलनी है। विवि द्वारा अंतिम तिथि (छह फरवरी) को आवेदन के लिए आवश्यक मार्कशीट अपलोड की। एन वक्त पर मार्कशीट अपलोड होने होने पर अगर कोई गलती होगी तो अब उसे मेडिकल स्टूडेंट्स को भुगतना होगा।

आखिरी समय में अपलोड की गई मार्कशीट

मेडिकल स्टूडेंट्स को हर साल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से करीब 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलती है। इसके लिए संबंधित विवि को अपने स्टूडेंट्स की मार्कशीट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है। कॉलेज प्रशासन ने कई बार विवि को मार्कशीट उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा जा चुका है लेकिन विवि की ओर से इस संबंध में कोई कार्य नहीं किया गया।

अब गलती हुई तो छात्र भुगतेंगे

आखिरी समय में मार्कशीट अपलोड होने के कारण इसका खामियाजा मेडिकल स्टूडेंट्स को भुगतना होगा। मार्कशीट में कोई गलती होने पर उनके पास उसे ठीक कराने का समय नहंी मिलेगा जिससे उनका आवेदन रद्द हो सकता है। विवि की इस लेटलतीफी से मेडिकल कॉलेज के 250 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं।