-गन्ना किसानों के 200 करोड़ का भुगतान खुद करेगी सरकार

-बीपीएल के प्रतिभावन छात्रों को दिया जाएगा इंद्रमणी बडोली प्रोत्साहन योजना

देहरादून, चुनावी साल में सरकार किसी को खाली हाथ नहीं छोड़ना चाहती। वो हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कर रही है। इस बार हरीश रावत सरकार ने छात्रों पर मेहरबानी दिखाई है और शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में ताबड़तोड़ छात्रवृत्ति योजनाओं की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, रोजगार के लिए शिल्पी व बुनकर विकास निधि के गठन, गन्ना किसानों को 200 करोड़ के भुगतान व बीपीएल परिवारों के प्रतिभावान छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के लिए इंद्रमणी बडोनी प्रोत्साहन जैसी योजनाओं पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी।

ये होंगी छात्रवृत्ति योजनाएं

-बीपीएल परिवारों के टैलेंटेड छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स के लिए इन्द्रमणि बडोनी प्रोत्साहन योजना शुरू होगी।

-मुस्लिम छात्राओं की उच्च व टेक्नीकल एजुकेशन के लिए सीएम स्पेशल छात्रवृत्ति योजना। इसके लिए एक करोड़ का फंड।

-राजा विजय बहादुर सिंह अति प्रतिभावान किसान छात्रवृत्ति योजना के लिए 2 करोड़ का फंड।

-घुमंतू, अ‌र्द्ध-घुमंतू समुदाय के छात्र-छात्राओं की प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक करोड़ का फंड।

-अहिल्याबाई होल्कर छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी।

-अन्य पिछड़ा वर्ग कन्याओं की छात्रवृत्ति के लिए एक करोड़ का फंड।

-अति पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए दो करोड़ का फंड।

-उत्तराखण्ड में निवास कर रहे कांबोज समुदाय के छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए 50 लाख का फंड। इनकी प्राइमरी शिक्षा के लिए एक करोड़ का फंड।

-ओबीसी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए भी फंड।

-स्व। सुरेन्द्र राकेश स्मृति छात्रवृत्ति योजना में अजा के उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वालों को उच्च शिक्षा के लिए एक-एक लाख रुपए।

कैबिनेट के अन्य फैसले

-शिल्पी बुनकर विकास निगम का होगा गठन।

-निगम के माध्यम से शिल्पी और बुनकरों को मार्जिन मनी देने का प्रावधान किया जाएगा।

-प्रति व्यक्ति अधिकतम आय सीमा 50 हजार रुपये होनी चाहिए।

-दयानन्द भारती कौशल योजना के तहत भवन व अन्य निर्माण कर्मियों के कौशल विकास को प्रोत्साहन योजना।

- उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी कुटुंब पेंशन योजना की होगी शुरुआत।

-उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानियों के पुत्र एवं पुत्रियों को कुल 4 हजार रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी।

-यह राशि स्वतंत्रता सेनानी की पुत्र एवं पुत्रियों में बराबर बांटी जाएगी।