बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 12वीं क्लास के स्टूडेंट पलक कुमार ने यूएसए द्वारा आयोजित की जाने वाली स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सैट 2) में सफलता प्राप्त कर सिटी का नाम रौशन किया है। उन्होंने टीईओएफएल (टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरन लैग्वेज) की एग्जाम पास की है। उल्लेखनीय है कि पलक ने हॉर्लिक्स विज का भी खिताब जीता था। उन्हें सैट 2 के पास करने के साथ ही ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी की एंट्रें एग्जाम में 20वां और डेक्सेल यूनिवर्सिटी में 49वां रैंक मिला है। हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के दोनों यूनिवर्सिटी से मिले ऑफर को लेकर पलक काफी उत्साहित हैं.  पलक ने बताया कि डेक्सेल यूनिवर्सिटी फिलेडेल्फिया में स्थित है और यहां से उसे कम्प्यूटर साइंस में एंट्रेंस के लिए ऑफर मिला है। पांच साल के इस कोर्स में एडमिशन लेने के साथ ही उसे यूविर्सिटी की ओर से 40 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी  मिलेगी। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ ही उन्हें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 58 महीने तक इंटर्नशीप करने का मौका भी मिलेगा। इस दौरान पलक को कुल 30 लाख रुपए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी प्रदान करेगी.  इतना ही नही टीईओएफएल की एग्जाम पास करने पर भी उसे 20 लाख रुपए की स्कॉलरशीप मिलेगी। इस प्रकार पलक कुमार 90 लाख रुपए की स्कॉलरशिप  के साथ सिटी के स्टूडेंट्स के लिए एक मिसाल बन चुका है।

पलक का प्रदर्शन
टीईओएफएल यानि टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरन लैंग्वेज की एग्जाम में पलक ने 120 में से 111 माक्र्स स्कोर किया है। वहीं सैट 2 की एग्जाम में 2400 अंकों में से पलक को 2200 अंक मिले हैं। पलक ने बताया कि इस एग्जाम के दौरान बेहतर एकेडमिक परफॉर्मेंस के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी को भी शामिल किया जाता है। इसके तहत पलक ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी से जुड़े 180 सर्टिफिकेट प्रेजेंट किए थे। पलक अपने स्कूल के हेड ब्वाय भी है।

इन्हें दिया सफलता का श्रेय
पलक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पापा संजय कुमार और स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह को दिया। पलक ने कहा कि स्कूल के टीचर्स व प्रिंसिपल ने उन्हें काफी हेल्प किया है। पलक के पापा प्रणय कुमार इंदौर की कपारो इंजीनियरिंग कंपनी से जुड़े हुए है, वहीं मां अनिता वर्मा हाउसवाइफ है।