-राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूल्स में मुफ्त दाखिले के लिए लॉटरी की नई डेट इसी महीने के अंत में

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए सेकेंड फेज में 8,216 आवेदन आए हैं। ऑनलाइन आए इन आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। इसे देखते हुए शासन ने द्वितीय चरण में दाखिले के लिए लॉटरी पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब 30 अप्रैल के बाद लॉटरी होने की संभावना है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जेपी सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में दाखिले के लिए लॉटरी 26 अप्रैल को निकालने का लक्ष्य रखा गया था। इस पर रोक लगने के बाद अब शासन से गाइड लाइन मिलने के बाद लॉटरी के नई डेट की सूचना अभिभावकों को दी जाएगी। दूसरी ओर तमाम अभिभावक बीएसए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। तमाम पेरेंट्स दूसरे वार्डो में आवेदन कर दिए हैं। ऐसे में करीब 40 परसेंट आवेदन निरस्त होने संभावना जताई जा रही है।