-बेसिक स्कूल्स को मिला 4.72 करोड़, चाक-डस्टर, रंगाई-पुताई, इंटरनेट, स्टडी मेटीरियल पर होगा खर्च

VARANASI

बेसिक स्कूल्स की सूरत बदलने के लिए ग्रांट मिला है। यह पहला मौका है जब बेसिक स्कूल्स को ग्रांट देने की व्यवस्था की गई है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने छात्र संख्या के आधार पर स्कूल्स को पांच कैटगरी में बांटकर ग्रांट का निर्धारण किया है। गवर्नमेंट ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट के बेसिक स्कूल्स के लिए 5.73 करोड़ रुपये के कम्पोजिट ग्रांट का प्लान बनाया है। यही नहीं 4.72 करोड़ रुपये का ग्रांट जारी भी हो चुका है। ऐसे में सभी 1,367 स्कूल्स की काया जल्द ही बदलेगी।

व्हाइट वाश से इंटरनेट तक

बेसिक स्कूल्स को अब तक व्हाइट वॉश, टाट-पट्टी, चॉक-डस्टर, स्टेशनरी, मेंटीनेंस जैसे कार्यो के लिए अलग से बजट नहीं मिलता था। जिला समन्वयक अभय सिंह के मुताबिक कम्पोजिट ग्रांट मिलने से स्कूल्स में हरित पट्टी, बागवानी, अनुरक्षण कार्य, फर्श की मरम्मत, शिक्षण सहायक सामग्री, अग्निशमन यंत्र, इंटरनेट, बिजली उपकरण समेत अन्य का प्रबंध करना आसान हो गया है। इस क्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अकाउंट में कैटगरी वाइज पैसा भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

स्कूल्स में स्टूडेंट्स

-प्राइमरी स्कूल 1,013

-जूनियर हाईस्कूल 354

-स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 1,76,485

इस तरह मिलेगा अनुदान

छात्र संख्या ग्रांट

01 से 14 तक 12,500

15 से 100 तक 25,000

101 से 250 तक 50,000

251 से 1000 तक 75,000