85 स्कूल यूपी बोर्ड के

53 स्कूल आईसीएससीई के

67 सीबीएसई के स्कूल

2 दिन में स्कूलों को देनी है जानकारी

 

 

- लामार्ट, लोरेओ सहित 205 स्कूलों को भेजी गई नोटिस

- बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं उपलब्ध करा रहे जानकारी

यू डायस पर देनी है जानकारी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW :
डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, आरएमएसए के अंतर्गत यू डायस के तहत डाटा कैप्चर फॉर्म भरना था। इसमें स्कूलों को अपने शिक्षकों, संचालित विषय और मान्यता की पूरी जानकारी देनी थी। विभाग की ओर से इस बारे में कई बार स्कूलों को आदेश भी जारी किया गया। इसके बाद भी इन्होंने अपने डाटा उपलब्ध नहीं कराए। डीआईओएस ने बताया कि सूचना न देने वाले स्कूलों में यूपी बोर्ड के 85, आईसीएससीई के 53 और सीबीएसई बोर्ड के 67 स्कूल शामिल हैं। अगर इन स्कूलों ने दो दिन में सूचना नहीं भेजी तो इनकी मान्यता वापस ले ली जाएगी।

इन प्रमुख स्कूलों ने नहीं भेजा डाटा

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, इंदिरा नगर

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड

इमैकुलेट कन्सेप्शन कॉन्वेंट स्कूल, गोमती नगर

लामार्टिनयर कॉलेज, कालीदास मार्ग

लामार्टिनयर ग‌र्ल्स कॉलेज, राणा प्रताप मार्ग

लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, एमजी मार्ग

लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, जॉपलिंग रोड

मार्डन एकेडमी, गोमती नगर

कैथड्रल सीनियर सेकेंडी स्कूल

चिरंजीव भारती स्कूल

बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल

स्टडी हॉल

एपीएस एकेडमी

दी अवध स्कूल

सेंट्रल एकेडमी, ब्रांच-2

दिल्ली पब्लिक स्कूल

रेड रोज पब्लिक स्कूल

मनीपाल स्कूल

शिवालीक इंटरनेशनल स्कूल

स्टाफोड स्कूल

गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज

रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज

नवयुग कन्या इंटर कॉलेज

लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज

अग्रसेन इंटर कॉलेज

बाल गाइड इंटर कॉलेज

सेंट मीराज पब्लिक इंटर कॉलेज

हीरालाल यादव इंटर कॉलेज

पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज

महर्षि बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

इसके अलावा कुल 205 स्कूलों के नाम नोटिस जारी है।


क्या कहते हैं अफसर
इन स्कूलों को कई बार नोटिस जारी की गई। इसके बाद भी इन्होंने सूचना नहीं उपलब्ध कराई। इन्हें दो दिनों का समय दिया गया है। इसके बाद इन पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस