-डीएम ने 9 और 10 जनवरी को बंद रखने के दिए आदेश

ALLAHABAD: गुरुवार को मौसम के यूटर्न ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। डीएम ने शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए अगले दो दिन तक जिले के क्ख्वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अवकाश के पश्चात क्ख्वीं तक कक्षाएं सुबह नौ बजे से चलाए जाने के सख्त निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब क्ख् को खुलेंगे स्कूल

डीएम ने जिले के क्ख्वीं तक के समस्त स्कूलों को नौ और दस जनवरी को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। क्क् जनवरी को संडे हैं और ऐसे में अब ये सभी स्कूल क्ख् जनवरी को खुलेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि अवकाश के बाद स्कूल खुलने के बाद क्ख्वीं तक की कक्षाएं नौ बजे से शुरू की जाएं। इस निर्देश का पालन कराने क लिए प्रशासन ने एसडीएम, तहसीलदारों, डीआईओएस, बीएसए और प्रभारी थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है। ठंड में मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।