ALLAHABAD: जन शिक्षण संस्थान द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वार्षिकोत्सव प्रज्ञान 2017 का आयोजन किया गया। सिविल लाइंस स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी की डिप्टी रजिस्ट्रार दीप्ती मिश्रा थी। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र के सर्वागीण विकास के लिये सुयोग्य, सुशिक्षित, चरित्रवान एवं दूरदर्शी नागरिकों की हमेशा जरूरत होती है। शिक्षा ही वह माध्यम है। जिससे हम ऐसे नागरिक तैयार कर सकते हैं। यही कारण है कि हमारी संस्कृति में विद्यादान महादान की श्रेणी में गिना जाता है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिगम्बर नाथ मिश्र ने 16 वर्षो की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने अब तक करीब 40,000 युवाओं को विभिन्न ट्रेडस में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करके स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिसमें जया, श्वेता, फरीदा, सबिया, पूजा, कल्पना, शिल्पी, कोमल आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके मिश्र तथा संचालन शैलेश श्रीवास्तव ने किया।