- स्टूडेंट्स को उसके घर ले जा रही थी जेटूली स्थित सेंट जोसफ स्कूल की बस

- नाले में फंसी चालीस लड़कियों व टीचर को निकाला गया

- 18 स्टूडेंट्स को इलाज के लिए एनएमसीएच में किया गया भर्ती

<- स्टूडेंट्स को उसके घर ले जा रही थी जेटूली स्थित सेंट जोसफ स्कूल की बस

- नाले में फंसी चालीस लड़कियों व टीचर को निकाला गया

- क्8 स्टूडेंट्स को इलाज के लिए एनएमसीएच में किया गया भर्ती

PATNA (8 Feb) : patna@inext.co.in

PATNA (8 Feb) : फेयरवेल पार्टी कर स्कूली बस से लौट रही सेंट जोसफ स्कूल की लड़कियों की बस अचानक से नहर में जा गिरी। हालत यह थी कि बसों के शीशे क ो तोड़कर आसपास के लोगों ने लड़कियों को बाहर निकाला। इनमें क्8 की गंभीर हालत को देखते एनएमसीएच में एडमिट करवाया गया, जबकि बाकी को पीछे से आ रही दूसरी स्कूली बसों से घर छोड़ा गया। बस में जेटूली स्थित सेंट जोसफ स्कूल की नाइंथ और टेंथ की चालीस स्टूडेंट्स सवार थी।

छोटी पहाड़ी मोड़ के पास हादसा

दरअसल, नाइंथ की स्टूडेंट अपने सीनियर्स को फेयर वेल पार्टी देकर लौट रही थीं। लोगों ने बताया कि तीन बजे के करीब छोटी पहाड़ी मोड़ स्थित बिजली ऑफिस के पास नाले वाली नहर में गाड़ी जा गिरी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़कियों को बाहर निकाला। बस में स्कूल के कराटे टीचर आकाश कुमार भी थे। बस का ड्राइवर घटनास्थल से गायब हो गया। घायल स्टूडेंट्स में तान्या, शिल्पी, एकता सिंह, श्वेता, ईशा सहित कई ग‌र्ल्स खतरे से बाहर हैं।