RANCHI : जिला प्रशासन स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में बस स्टापेज का निर्धारण नए सिरे से करेगा। संबंधित बस स्टापेज पर ही स्कूल बसों का ठहराव होगा। बस स्टापेज सड़क से पांच फीट की दूरी में होगा, ताकि स्कूल से बच्चों को उतरते वक्त किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो। कई बार देखने को मिलता है कि बस की दूसरी दिशा बाइक या वाहन गुजरते हैं। इस दौरान बस से उतर रहे बच्चों के वाहनों की चपेट में आने का डर बना रहता है। इसलिए सड़क के किनारे अतिरिक्त जगह खोजी जाएगी।

बनाई जाएगी कमिटी

बस स्टापेज के निर्धारण को लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा, इस कमिटी में ट्रैफिक एसपी, डीटीओ सहित पांच प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपल को शामिल किया जाएगा। कमिटी ही बस स्टापेज के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में जगहों को चिह्नित करेगी। इसके अलावा बस स्टापेज का निर्धारण करते वक्त नगर निगम के बसों के स्टॉपेज का इस्तेमाल भी करेगी।

वर्जन

बस स्टापेज का निर्धारण कमेटी करेगी। सड़क से पांच फीट की दूरी पर स्टापेज होगा, ताकि बच्चे बसों से सुरक्षित उतर सके। कमेटी में पांच स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल किए जाएंगे।

मनोज कुमार

डीसी, रांची