- भूकंप के खतरे को देखते हुए डीएम ने जारी किए निर्देश

- भ्रमण कर करेंगे स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन

<

- भूकंप के खतरे को देखते हुए डीएम ने जारी किए निर्देश

- भ्रमण कर करेंगे स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: शनिवार और रविवार को आए भूकंप के झटकों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद कर दिया है। इस संबंध में जारी निर्देश में डीएम भवनाथ सिंह ने कहा है कि इंजीनियर भूकंप से स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके आधार पर पठन-पाठन कार्य के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

ख्7 और ख्8 अप्रैल को रहेगा अवकाश

डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि भूकंप को देखते हुए जनपद के हिंदी एवं अंगे्रजी मीडियम के इंटरमीडिएट के सभी स्कूलों को ख्7 व ख्8 अप्रैल को बंद कर दिया गया है। उन्होंने नगर आयुक्त को नगर क्षेत्र के समस्त सहायक व अवर अभियंताओं से अपने क्षेत्र में स्थित स्कूलों का दौरा अवकाश के दौरान कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि यह पता चल सके भूकंप से स्कूलों को कोई क्षति तो नहीं पहुंची है। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को भी ग्रामीण एरिया में तैनात समस्त सहायक व अवर अभियंताओं को स्कूलों का भ्रमण कर क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। इससे यह पता लगाया जा सकेगा यह स्कूल भविष्य में पठन-पाठन के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। सभी संबंधित अधिकारी अपनी रिपोर्ट ख्8 अप्रैल तक एडीएम फाइनेंस को उपलब्ध करा देंगे।