गर्भवती हुई छात्रा तो खिला दी दवा, हालत बिगड़ने के बाद चल रहा था इलाज

ALLAHABAD: स्कूल प्रबंधक की दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिग छात्रा की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। गर्भवती छात्रा को बच्चा गिराने के लिए दवा खिला दी गई थी। दवा का रिएक्शन होने से उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। छात्रा की मां की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रबंधक के घर दबिश दे रही है। वह परिवार सहित घर छोड़ कर फरार है।

मऊआइमा थाना क्षेत्र में प्रबंधक का स्कूल है। बताते हैं कि स्कूल की मान्यता कक्षा पांच तक ही है, पर वह दूसरे कॉलेज में फार्म भरवा कर इंटर तक की क्लास चलाता है। उसके स्कूल में पास के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका कक्षा दस की छात्रा थी। आरोप है कि छात्रा को डरा धमका कर वह उसके साथ संबंध बनाता रहा। अक्सर उसे कोचिंग के नाम पर जल्दी बुलाने के बाद देर तक रोके रहता था। इस बीच वह प्रेग्नेट हो गई। मालूम चलने पर प्रबंधक ने उसे गर्भ गिराने की दवा खिला दी। दवा खाने के बाद उसकी तबीयत काफी खराब हो गई। परिवार वालों ने दबाव बनाया तो छात्रा ने प्रबंधक की काली करतूत मां को बताया। उसकी मां ने प्रबंधक को उलाहना दिया तो वे कई लोगों के साथ घर पहुंच कर धमकी देने लगा। इस बीच छात्रा मरणासन्न हो गई। परिजन इलाज करा ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई। मौत के पूर्व छात्रा अपने बयान में प्रबंधक की सारी करतूत बेनकाब कर गई। उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ रेप सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मऊआइमा एसओ बच्चे लाल प्रसाद ने कहा कि आरोपी परिवार सहित घर छोड़ कर फरार है। दबिश दी जा रही है।