सेंट जांस स्कूल मड़ौली के पेरेंट्स डे पर students ने लगायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी

VARANASI

सेंट जांस स्कूल का मड़ौली कैंपस शनिवार को बच्चों की प्रस्तुत गीत संगीत की लहरियों पर झूम उठा। मौका था स्कूल के 'पेरेंट्स डे' का। विश्व शांति एवं मानवता का संदेश देने वाले इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर चीफ गेस्ट वाराणसी धर्म प्रांत के बिशप डॉ यूजीन जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्टूडेंट्स के बेहतरीन अभिनय कौशल और भाव भंगिमाओं ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे पहले प्रभु यीशु की वंदना की गयी। इसके बाद रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की डांस प्रस्तुति को खूब वाहवाही मिली। मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता हिन्दी नाटक क्या खोया क्या पाया ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

जगाई नई रोशनी

नृत्य नाटिका आह्वान ने लोगों में नई रोशनी जगायी। बच्चों ने 'पंचतत्व' भांगड़ा, एरोबिक्स आदि भी प्रस्तुत किया। संत मदर टेरेसा के आदर्शो पर चलने की सीख देता अंग्रेजी नाटक द गिफ्ट ऑफ कम्पैशन की प्रस्तुति भी खास रही। गेस्ट्स का स्वागत स्कूल के प्रिंसिपल फॉदर हेनरी ने किया। संचालन अनुष्का, आयुष गुप्ता, गार्गी द्विवेदी, नोयल स्टीफन तथा वेदंात गोयल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।