-राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए दो फेज में 8216 आए आवेदन

-तकनीकी गड़बड़ी के चलते सेकेंड फेज का एडमिशन फंसा

VARANASI

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) के तहत फॉर्म प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए दो फेज में भरे जा चुके हैं। बावजूद 26 वार्डो के करीब 150 स्कूल्स के नाम अब भी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जा सके हैं। कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने इसकी कम्प्लेन डीएम से भी की है। डीएम में इस मामले में जिला समन्वयक (सर्व शिक्षा अभियान) से जवाब-तलब भी किया। साथ ही तीसरे चरण के आवेदन ऑनलाइन करने से पहले जनपद के सभी निजी स्कूल का नाम वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। सेकेंड फेज में निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए 8216 आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले की लॉटरी 26 अप्रैल को ही निकलने वाली थी। बावजूद अब तक लॉटरी नहीं निकाली जा सकी है। इसके पीछे सर्वर में गड़बड़ी बताई जा रही है। साथ ही एनआईसी, लखनऊ वेबसाइट को अपडेट कर रहा है। इसके चलते जहां द्वितीय चरण की लॉटरी फंसी हुई है। वहीं तीसरे चरण का आवेदन भी अब तक ऑनलाइन नहीं हो सका है। यही नहीं 26 वार्डो के छूटे हुए विद्यालय व नवीन मान्यता प्राप्त करने वाले विद्यालयों के नाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पा रहा है। अभिभावक बीएसए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

26 वार्डो के प्राइवेट स्कूल्स तकनीकी कारणों से अब तक वेबसाइट में अपलोड नहीं किए जा सके हैं। तीसरे चरण के आवेदन ऑनलाइन करने से पहले इन विद्यालयों के नाम वेबसाइट पर जोड दिए जाएंगे।

जेपी सिंह, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान