- विभिन्न कॉलोनी में स्कूली बच्चों ने लगाए कई तरह के पौधे

PATNA: आई नेक्स्ट की पॉपुलेशन बढ़ाओ मुहिम के तहत अबतक शहर की कई संस्थाएं जुड़ चुकी हैं। कई संस्थाओं ने शहर में विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाकर बेहतर पर्यावरण की कल्पना को आगे बढ़ाया। पॉपुलेशन बढ़ाओ मुहिम के तहत आई नेक्स्ट की कोशिश है कि शहर के पेड़ों का पॉपुलेशन बढ़ाया जाए। मंगलवार को इस मुहिम में साथ आया अनिसाबाद स्थित एस रजा हाई स्कूल।

अलीनगर में किया प्लांटेशन

एस रजा हाई स्कूल के बच्चों और टीचर्स ने मंगलवार को अलीनगर मुहल्ले में पौधरोपण किया। स्कूल के हरित क्लब के बच्चों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मालूम हो कि हरित क्लब की ओर से मुहल्ले में साफ-सफाई की गई उसके बाद सड़कों के किनारे पौधे लगाए गए। प्लांटेशन के पहले बच्चों ने पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ की पेंटिंग का एग्जीबिशन भी लगाया। इस दौरान हरित क्लब के बच्चों ने अपने पेंटिंग के जरिए पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। हरित क्लब के सदस्यों ने कहा कि आई नेक्स्ट की इस मुहीम को बड़े स्तर पर ले जाने की जरूरत है। मौके पर स्कूल की डायरेक्टर सबीहा परवीन, असिस्टेंट डायरेक्टर आतिफ रजा खान सहित सभी बच्चे व स्टूडेंट्स मौजूद थे।