छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्क : स्टील सिटी में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से लगातार खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह ऑटो और वैन में लाया ले जा रहा हैं। जिससे बच्चों की जिंदगी खतरे में है। खास बात है कि शहर में बिना किसी फिटनेस टेस्ट के ही कई स्कूलों के वाहन दौड़ाए जा रहे है। लेकिन, इस ओर जिला प्रशासन की कोई ध्यान नहीं जा रहा है।

खुल्लम खुल्ला उल्लंघन

स्कूली वैन या ऑटो के लिए फिटनेस टेस्ट, रजिस्ट्रेशन, अग्निशमन यंत्र, हवादार खिड़की, सेफ्टी जाली के साथ खिड़की पर चालक का नाम पता मोबाइल नंबर आदि अंकित होना चाहिए। इसके अलावा स्कूल वाहनों के ड्राइवर का पुलिस वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य है। लेकिन, इन मानकों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।

सभी स्कूलों को बस चलाने के निर्देश (बॉक्स)

बच्चों की सुरक्षा और माता-पिता द्वारा प्रतिदिन स्कूल लाने और छोड़ने की दिक्कत को देखते हुए डीसी ने सभी स्कूल प्रबंधकों को बस चलवाने का आदेश दिया है। जिसके लिए काफी जद्दोजहद के बाद स्कूल संचालक राजी हो गए है। सभी स्कूलों ने एक या दो बसें खरीदकर बच्चों को लाना ले जाना प्रारंभ कर दिया है।