Active दिखा प्रशासन
इस बार ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से स्कूली ऑटो और वैंस में की जा रही ओवर लोडिंग को लेकर स्टार्ट की गई ड्राइव काफी एक्टिव दिखाई दे रही है। ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिंहा की अध्यक्ष्ता में थर्सडे को कान्वेंट स्कूल के पास में चेकिंग लगाई गई और तीन ओवर लोडेड ऑटो को पकड़ा गया। इन ऑटो को सीज कर बिष्टुपुर थाने भेज दिया गया है। इस चेकिंग के दौरान डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर जॉर्ज कुमार भी प्रेजेंट रहे।

वॉयलेटर्स के खिलाफ कोई रियायत नहीं
इस बार एडमिनिस्ट्रेशन काफी सख्त दिखाई पड़ रहा है। ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिंहा का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, ऑटो ड्राइवर्स स्ट्राइक करें या चक्का जाम, न तो इस ड्राइव को रोका जाएगा और न ही वॉयलेटर्स के खिलाफ कोई रियायत बरती जाएगी।

Pollution की भी हो रही चेकिंग
थर्सडे को पॉल्यूशन अवेयरनेस की थीम को लेकर वॉयलेटर्स के खिलाफ काफी सख्त दिखाई दिया। इस थीम के तहत जुगसलाई ट्रैफिक थाने के पास ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा की अध्यक्ष्ता में चेकिंग लगाई गई। इस दौरान पॉल्यूशन सर्टीफिकेट के साथ-साथ दूसरे डॉक्यूमेंट्स को लेकर भी चेकिंग की गई। और कई व्हीकल्स पर फाइन चार्ज किया गया।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस  के अकॉर्डिंग स्कूली वैंस के लिए जो भी गाइड लाइंस बनी हुई हैं, उन्हें  फॉलो करवाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी।
-राकेश मोहन सिंहा, ट्रैफिक डीएसपी

Report by: jamshedpur@inext.co.in