स्कूली वाहनों ने बच्चे ले जाने से किया मना

आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, परीक्षाएं रहेंगी जारी

Meerut। अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाले अभिभावक 12 बजते-बजते शहर के माहौल को लेकर सहम गए। मुश्किल तब और बढ़ गई जब वैन, रिक्शा और ऑटो वालों ने बच्चों को स्कूलों से लाने मना कर दिया। आखिर में पेरेंट्स खुद बच्चों को स्कूल से लेकर आए।

यह रही स्थिति

वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल ने सभी पेरेंट्स को आगजनी और हिंसा की सूचना मिलते ही संपर्क कर बच्चों को ले जाने के लिए कह दिया। रिषभ एकेडमी, दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, आर्मी स्कूल में भी कमोवेश यही स्थिति रही। एमपीएस स्कूल में सुबह ही छुट्टी कर दी गई थी।

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हमने उनके पैरेंट्स को मेसेज भेज दिए थे। सभी बच्चों को पूरी सुरक्षा में अभिभावकों को सौंपा गया है।

एचएम राउत, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

सभी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने सुबह ही स्कूल में छुट्टी करवा दी थी।

संजीव अग्रवाल

प्रिंसिपल, एमपीएस

शहर में हंगामा बढ़ने की सूचना के साथ ही हमने छात्रों की छूट्टी कर दी थी। सभी बच्चों की सेफ्टी का ध्यान रखा गया

डॉ। याचना भारद्वाज

प्रिंसिपल, रिषभ एकेडमी

वैन संचालक ने बच्चों को लाने से मना कर दिया था। बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए हम खुद उन्हें स्कूल से लेकर आए।

विकास शर्मा

ऑटो संचालक ने शहर की स्थिति देखते हुए फोन करके आने से मना कर दिया था। बच्चों को लेकर हम काफी डर गए थे।

डॉ। अवधेश्ा चौधरी

उपद्रवी बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे थे। वैन संचालक ने भी मना कर दिया था। ऐसे में हमें काफी चिंता हाे गई थी।

मोहित जिंदल