बिजली की व्यवस्था के लिए उठाया गया कदम

नेडा प्रथम फेज में 350 स्कूलों में सोलर पैनल लगाएगा

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। इसी क्रम में अब परिषदीय स्कूलों में बिजली की व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों में बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल लगाया जा रहा है। जिससे स्कूलों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा सके। सोलर पैनल लगाने की जिम्मेदारी नेडा ने उठायी है। नेडा की तरफ से जिले के सभी ब्लाकों से स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें प्राथमिक स्कूलों के साथ ही उच्च प्राथमिक स्कूलों को भी शामिल किया गया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को मिलकर जिले में कुल 350 स्कूलों का चयन सोलर पैनल लगाने के लिए किया गया है। जिससे स्कूलों में बिजली, पंखों को जरूरत के हिसाब से चलाया जा सके। सोलर पैनल की फिटिंग के साथ ही बैटरी और इनर्वटर की व्यवस्था भी की जाएगी।

वाटर कूलर की भी होगी व्यवस्था

सोलर पैनल के साथ ही बच्चों को साफ सुथरा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिए स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर के साथ ही वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जानी है। सोलर पैनल के साथ ही स्कूलों में वाटर कूलर भी भेजे गए हैं। एक माह के अंदर चयनित स्कूलों में सोलर पैनल और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाया जा सके। दूसरे फेज में बचे हुए स्कूलों में ये व्यवस्थाएं की जाएगी। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में बिजली की व्यवस्था को करने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। जिससे स्कूलों में गर्मी के दिनों में बच्चों को सुविधा मिल सके और ठंडे पानी की व्यवस्था हो सके।

3478

जिले में परिषदीय स्कूलों की कुल संख्या

2477

प्राथमिक स्तर के स्कूलों की कुल संख्या

1001

उच्च प्राथमिक स्तर के कुल स्कूलों की संख्या

350

सोलर पैनल के लिए चयनित स्कूलों की कुल संख्या

100

सोलर पैनल लगाने के लिए चयनित उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या

250

सोलर पैनल लगाने के लिए चयनित प्राथमिक स्तर के स्कूलों की संख्या

ब्लाक स्तर पर चयनित स्कूलों की सूची

ब्लाक स्कूलों की संख्या

फूलपुर 28

करछना 33

चाका 43

नगर क्षेत्र 20

बहरिया 25

हंडिया 12

शंकरगढ़ 12

बहादुरपुर 14

प्रतापपुर 12

उरूवा 12

कौडि़हार 24

कौंधियारा 12

मांडा 12

होलागढ़ 8

जसरा 12

मेजा 12

सैदाबाद 12

सोरांव 14

कोरांव 10

धनूपुर 13

मऊआइमा 10