पल-पल हो सकेंगे अपडेट
सिटी के इंग्लिश स्कूल लगातार अपने को अपडेट कर रहे हैं। इस क्रम में स्कूल से अब्सेंट होने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को भी एसएमएस से सूचना दी जा रही है ताकि उनको इस बात की जानकारी लग सके कि उनका लाडला आज अब्सेंट रहा। इतना ही नहीं अचानक स्कूल बंद होने की सूचना, फीस, रिजल्ट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन भी पेरेंट्स को एसएमएस से दी जा रही है। इस क्रम में कई स्कूल्स ने 'एप' लांच किया है। जबकि मिशनरी स्कूल्स ने 'स्नैप होमवर्क' नामक एप हाल में ही लांच किया है।

 

ये भी करेगा हेल्प
इस क्रम में सेंट जांस स्कूल एप के अलावा 'स्कूल मित्र' नामक एक वेबसाइट भी लांच करने की तैयारी में जुटा हुआ है, ताकि स्कूल की एक्टिविटीज को इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। जिससे स्टूडेंट्स सहित उनके माता-पिता इससे अपडेट हो सकें। कुछ स्कूल्स अपनी एक्टिविटीज को फोकस करने के लिए फेसबुक व स्कूल के वेबसाइट का भी सहारा ले रहे हैं। कुल मिलाकर स्कूल नयी टेक्निक का सकारात्मक यूज करने में जुट गए हैं। यह स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।