कई स्कूलों ने इंटरमीडिएट तक की क्लासेज कर दी बंद

पूरे दिन सूरज के बादलों में गुम रहने और सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठंड को देखते हुए कमिश्नर ने कक्षा आठ के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। कौशांबी में भी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद किया गया है जबकि प्रतापगढ़ में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस महीने में यह दूसरा मौका है जब ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया है। डीएम की तरफ से बताया गया है कि दो दिन में मौसम के रुख को देखा जाएगा, इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

दिन भर चली सर्द हवा

मौसम का मिजाज रविवार से ही बदला हुआ था। सर्द गला से जबर्दस्त गलत का एहसास हो रहा था। मंडे को पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए और कोहरे जैसा माहौल बना रहा। इसके साथ ही सर्द हवाएं चलती रही। इससे खुले मे ठहरना खतरे से खाली नहीं था। परिषदीय स्कूलों के साथ ही दूसरे स्कूलों के खुले होने से बच्चों को खासी परेशानी हुई। इसी को देखते हुए कमिश्नर ने एडी बेसिक को दो दिन स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे।