KANPUR: जबरदस्त उमसभरी गर्मी के चलते फिलहाल स्कूल बन्द ही रहेंगें। भ् जुलाई तक क्लास 8 तक के सभी स्कूल बन्द करने का आदेश बीएसए आरपी यादव ने जारी किया है। म् जुलाई को संडे है। यानि की 7 जुलाई को ही स्कूल खुलेंगें। बीएसए आरपी यादव ने बताया कि छुटिट्यां केवल बच्चों के लिए है। स्कूल कल से खुले रहेंगें, टीचिंग व अन्य स्टॉफ के लिए छुट्टियां नहीं हैं।

मानसून की एक और नई डेट

जबरदस्त उमसभरी गर्मी के कारण कानपुराइट्स बेहाल है। मानसून की बौछारों को लोग तरस रहे है। मानसून आने के मौसम वैज्ञानिकों के पिछले सभी फोरकास्ट फेल हो चुके है। अब नई डेट 7 जुलाई बताई जा रही है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि फिलहाल आसमान पर ख्-फ् दिनों तक बदली रहेगी। छिटपुट बारिश भी हो सकती है। लेकिन ये लोकल साइक्लॉन के कारण होगी। मानसून नेक्स्ट वीक 7 जुलाई तक आने की संभावना है।