वापस किए गए स्टूडेंट्स

भीषण गर्मी को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लास फस्र्ट से फिफ्थ तक के स्कूलों को बंद करने का डिसीजन लिया गया थाइसके बावजूद मंडे को कई स्कूलों में सेशन की शुरुआत होने से प्राइमरी क्लास के स्टूडेंट्स भी पहुंचेहालांकि इन स्कूलों में बाद में स्टूडेंट्स को रि-ओपेन की सूचना देते हुए छुट्टी कर दी गईवहीं पांच जुलाई तक स्कूल बंद करने के ऑर्डर के बाद कई स्कूलों ने नौ जुलाई को स्कूल खोलने का डिसीजन लिया हैदरअसल पांच जुलाई के बाद छह को शबे बारात और आठ को संडे हैऐसे में एक दिन के लिए स्कूल खोलने के बजाय सीधे नौ को खोलने का डिसीजन लिया गयामहर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, गंगा गुरुकुलम, पतंजलि ऋषिकुलम और पतंजलि नर्सरी में क्लास नर्सरी से एट्थ तक और इलेवंथ तक के स्टूडेंट्स के लिए पांच जुलाई तक स्कूल बंद कर दिया गया हैजबकि एमपीवीएम और गंगा गुरुकुलम स्कूल में क्लास नाइंथ, टेंथ और ट्वेल्थ के लिए स्कूल तीन जुलाई से ही ओपेन हो रहे हैं

मार्केट में भी दिखी रौनक

नई क्लास के साथ नए स्कूल में जाने को लेकर स्टूडेंट्स में भी जबदस्त उत्साह देखने को मिलाऐसे में स्कूल जाने के लिए पहले से ही ड्रेस से लेकर बुक्स, कॉपियों, टिफिन की परचेजिंग करते नजर आएऐसे में स्कूल बैग्स से लेकर बोट्ल्स की मार्केट में काफी डिमांड भी बढ़ गई हैकटरा स्थित एक शॉप के ओनर विशाल की मानें तो ब्वॉयज में प्रिंटेड कार्टून बैग का क्रेज नजर आया तो गल्र्स में बेबी डॉल पसंद की जा रही है

खुल गए यूपी बोर्ड के स्कूल

सेशन की शुरुआत यूपी बोर्ड के हिंदी मीडियम स्कूलों में परंपरागत तरीके से हुईसिविल लाइंस स्थित ज्वालादेवी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में माता सरस्वती की पूजा करके सेशन की शुरुआत हुईवहीं रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन सहित दूसरे स्कूलों में सेशन की शुरुआत दो जुलाई से हुईइसके अलावा आर्मी स्कूल न्यू कैंट में भी स्टूडेंट्स आए लेकिन प्राइमरी लेवल के स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी गई