छुट्टी के बाद दोस्तों संग मस्ती
इतनी लंबी छुट्टी के बाद स्टूडेंट्स स्कूल आकर हैप्पी-हैप्पी दिखे। चाहे माउंट कार्मल के छोटे बच्चे हों या सेंट माइकल्स स्कूल के सीनियर्स की टोली, सभी अपने दोस्तों से मिलकर हैप्पी एंड चिल्ड मूड में थे। किसी के गॉसिप का पिटारा खुल गया था, तो कोई अपने दोस्तों के बीच अपना लंच शेयर कर अपने समर ट्रिप की कहानी गढऩे में बिजी था।

फस्र्ट डे, 80 परसेंट अटेंडेंस
कुल मिला कर लंच टाइम या छुट्टी टाइम में दोस्ती का रंग पढ़ाई के संग खूब अच्छी तरह दिखा। इसका गवाह बना फस्र्ट डे हर स्कूल में लगभग 80 परसेंट अटेंडेंस। वहीं स्कूल खुलते ही अब मम्मियों का रूटीन भी बदल गया है। सुबह उठ कर बच्चों को तैयार करने की भागमभाग फिर से शुरू हो गई है। इधर मौसम ने भी कुछ दिनों से काफी राहत दी है। पहले की अपेक्षा धूप की तपीश कम हुई है.

National News inextlive from India News Desk