बच्चों को दी जाएगी चुनाव से जुड़ी जानकारी
स्कूलों में होगा मतदान साक्षरता समिति का गठन
>Meerut. बच्चे देश का भविष्य हैं. राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका समझते हुए स्टूडेंट्स को अब देश की चुनाव प्रणाली के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. चुनाव आयोग के निर्देशों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में मतदाता साक्षरता समिति बनाई जा रही है. यह समिति स्कूली बच्चों निष्पक्ष चुनाव के महत्व के बारे में बताएंगे वहीं स्कूलों में बच्चों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओा ये यह बड़ा कदम उठाया है.
228 स्कूल अनऐडिड
43 स्कूल गर्वमेंट के
133 स्कूल ऐडिड
2.20 लाख बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं.
1 बच्चे को जागरूक करने से एक परिवार जागरूक होता है.
9 से 12वीं तक के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा.
प्रत्येक स्कूल में होगा मतदाता समिति का गठन
समिति बच्चों को मतदान के अधिकार
ब्लैट बॉक्स, ईवीएम, चुनाव प्रक्रिया की दी जाएगी जानकारी
चुनाव से देश पर होने वाले असर की जानकारी भी देंगे
स्कूलों में प्ले, माइम, विचारमंच व संवाद का आयोजन भी होगा
इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी, बीएलओ आदि देंगे जानकारी
बच्चों को बताने के लिए चुनाव प्रक्रिया का नाटकीय रूपांतरण भी प्रस्तुत किया जाएगा.
यह होगा असर
बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देगी.
सोशल मीडिया के गलत प्रचार का असर मतदान पर नहीं होगा.
लोग जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर करेंगे मतदान.
स्कूलों में समिति बनाने के लिए कहा गया है. समिति गठित होते ही सभी स्कूल अपने स्तर से संचालन करेंगे. मतदान की जानकारी के लिए समय-समय पर गतिविधियां करवाई जाएंगी.
गिरजेश कुमार चौधरी
डीआईओएस, मेरठ