- भूकंप को देखते हुए सरकार का फैसला, अब बुधवार से खुलेंगे सभी स्कूल

PATNA: लगातार आ रहे भूकंप के कारण एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आरके महाजन ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल ख्7 व ख्8 अप्रैल को बंद रहेंगे। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि लगातार दो दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी कारण सेफ्टी को देखते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी के आदेश के बाद सभी स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

सभी ने कहा, बंद हो स्कूल

पहले दिन के भूकंप के कारण बच्चे और पेरेंट्स सबसे अधिक परेशान रहे। स्कूलों ने बच्चों को काफी देर तक सड़क या फिर ग्राउंड में खड़ा रखा। इस बीच पेरेंट्स भी भागे-भागे स्कूल पहुंच रहे थे। संडे के भूकंप के बाद पाटलीपुत्र सहोदया के प्रेसिडेंट डा। राजीव रंजन सिन्हा और सेक्रेटरी डा। सीबी सिह ने भी स्कूलों को बंद रखने का रिक्वेस्ट सभी सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल्स से किया। इधर एसोसियेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल के प्रेसिडेंट जय राम शर्मा ने बताया कि कई पेरेंट्स ने फोन पर कहा कि स्कूल को बंद कराया जाय। सुरक्षा कारणों को देखते हुए सीबीएसई सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को दो दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल अब बुधवार से अपने समय से खुलेंगे।