-दोपहर बाद निकली धूप, लेकिन गलन से नहीं मिली राहत

ALLAHABAD: दिसंबर के आखिरी दिन ने लोगों को खूब ठिठुराया। इस दिन रविवार होने के कारण लोगों ने भीषण गलन के कारण घर में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझा। हालांकि दोपहर में धूप जरूर निकली, लेकिन तेज हवाओं के चलते गलन का असर बना रहा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पारा काफी नीचे रहा है। इस वजह से मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है।

3 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इस बीच लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए रविवार को डीएम सुहास एलवाई ने सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल तीन दिनों के बंद करने का आदेश जारी कर दिया। डीएम की ओर से जारी निर्देश में सभी स्कूलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि 3 जनवरी 2018 तक स्कूलों को बंद किया जाए ताकि बच्चों को भीषण ठंड से बचाया जा सके।

चढ़ता-उतरता पारा

दिन मिनिमम मैक्सिमम

27 दिसंबर 8.9 24.1

28 दिसंबर 7.8 23.9

29 दिसंबर 8.4 20.9

30 दिसंबर 11.8 16.8

31 दिसंबर 10.3 18.3