इसके लिए 15.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। साइंस सिटी का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को साइंस की ओर उन्मुख करना है। छात्रों को साइंस के अलग-अलग आयामों से अवगत कराना है।

साइंस सेंटर में शामिल होंगे

हाई टेक एग्जीबिशन

हॉल ऑफ साइंस - पावर ट्रांसमिशन, पावर बाइसिकल, एयरोडायनेमिक्स, एक्वामोबिल, इलिप्टिकल वेव टैंक, मिरर मेज, ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एनर्जी आदि।

म्यूजिकल फाउंटेन - कनफ्लुएंस ऑफ लाइट, साउंड, वाटर इन मोशन, वाटर इफेक्ट्स, मेस्मराइज द आई, ईयर एंड माइंड।

इसके अलावा बिहटा में औद्योगिक पार्क की स्थापना भी होगी। उद्योगों को प्रमोट करने में यह पार्क सहायक होगा। यहां आनेवाले  निवेशकों को बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

National News inextlive from India News Desk