कड़े मुकाबले में हराया

विज्ञान महाकुंभ में स्टेट के 35 डिस्ट्रिक्ट से आए 350 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। ये अलग-अलग कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करेंगे। फ्राइडे को हुए क्विज कॉम्पिटिशन में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, गंगागुरुकुलम ने फस्र्ट प्राइज जीता। इसमें 35 डिस्ट्रिक्ट की टीमें शामिल थीं। कड़े मुकाबले में टीम के विवेक कुमार, सनातन मिश्रा और सोमेश पांडेय को विनर डिक्लेयर किया गया। ये टीम डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी फस्र्ट रही है। बरेली को दूसरा स्थान मिला। देर शाम आर्केस्ट्रेटिंग विद साइंटिफिक वोकेबुलरी पर वर्कशॉप भी ऑर्गनाइज की गई।

Nuclear safety पर चर्चा

दूसरे दिन यानी सैटरडे को इज ई-लर्निंग गुड फॉर एजूकेशन सब्जेक्ट पर डिबेट ऑर्गनाइज की जाएगी। शाम को क्लीन एनर्जी ऑप्शंस एंड न्यूक्लियर सेफ्टी पर वर्कशॉप होगी। इसमें नेहरू ग्राम भारती यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। केपी मिश्रा बतौर मेन स्पीकर मौजूद रहेंगे। टेक्निकल लेक्चर प्रो। एसएल श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा। इसके पहले विज्ञान महाकुंभ के इनॉगरेशन सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट इन्कम टैक्स कमिश्नर जीएन पांडेय ने कविताओं के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटीवेट किया। नासी के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉ। नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन के जरिए बच्चों में साइंस प्रति अवेयरनेस बढ़ाई जाएगी।

इन्होंने मारी बाजी

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हुए साइंस कॉम्पिटिशंस में बाजी मारने वालों को सम्मानित भी किया गया। डिबेट में जहां साक्षी त्रिवेदी और उत्कर्ष श्रीवास्तव अव्वल रहे वहीं ओरेशन में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल की शिवांगी श्रीवास्तव को पहला स्थान मिला। इसी तरह वर्किंग मॉडल में टैगोर पब्लिक स्कूल के श्रेयांस दुबे, चार्ट मेकिंग में क्रास्थवेट गल्र्स इंटर कॉलेज की निवेदिता पान और स्टोरी टेलिंग 2012 में टैगोर पब्लिक स्कूल की आंचल कपूर को फस्र्ट प्राइज दिया गया।