मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर मंत्रा का आयोजन आज विज्ञान परिषद में

एक्सप‌र्ट्स और काउंसलर्स छात्रों को बताएंगे कैसे चुनें इंटरमीडिएट के बाद कॅरियर की राह

इंटरमीडिएट के बाद कॅरियर को किस दिशा में ले जाएं? इसे लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर मंत्रा सेमीनार आपके लिए ही है। इसमें एक्सप‌र्ट्स आपको कॅरियर यूज करने के ऑप्शंस पर एडवाइज देंगे।

एक्सप‌र्ट्स करेंगे गाइड

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है और बाकी बोर्डो के रिजल्ट भी इसी महीने में आ जाना है। इसके बाद कॅरियर बनाने के लिए क्या आप्शन चूज करना बेस्ट रहेगा? यह बड़ा सवाल स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स के सामने होता है। कोर्स सेलेक्ट कर लिया तो यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन कौन सा सेलेक्ट करें। इसे लेकर तमाम कन्फ्यूजंस होते हैं। कॅरियर मंत्री सेमीनार में रिनाउंड इंस्टीट्यूट की फैकेलिटी गाइडेंस के लिए मौजूद रहेंगी। कॅरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को गाइड करने के लिए मौजूद रहेंगे। यह आपके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। सेमीनार का हिस्सा बनने वाले किसी भी छात्र या उनके पैरेंट्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्थान : विज्ञान परिषद, महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद

दिनांक : 4 मई 2018, दिन : शुक्रवार

समय : सुबह 09.30 से 12.30 बजे तक

कौन शामिल हो सकता है

इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में एपीयर हुए या पास हो चुके छात्र

ग्रेजुएशन में इस साल एडमिशन लेने वाले छात्र और उनके पैरेंट्स

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें

8765510141