साइंस फैकल्टी BHU के एनुअल कल्चर फेस्ट 'आकांक्षा' के ग्रैंड फिनाले में राहें बैंड का छाया रहा जादू

VARANASI (4 Feb):

पढ़ना-लिखना तो रोज ही होता है। चलो आज कुछ झूम लिया जाये। साइंस फैकल्टी, बीएचयू के स्टूडेंट्स मंगलवार को कुछ इसी मूड में दिखे। मौका था साइंस फैकल्टी के एनुअल फेस्ट 'आकांक्षा' के फाइनल्स का। फाइनल डे के कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजनोत्सव के साथ हुआ। इसके बाद स्टूडेंट्स ने डांस, म्यूजिक, थियेटर आदि की बेहतरीन परफॉरमेंस देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ग्रैंड फिनाले का मेन अट्रैक्शन नई दिल्ली से आये राहें बैंड रहा, जिसकी धुनों पर स्टूडेंट्स मौज और मस्ती के आलम में झूमते, नाचते रहे। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। विनय कुमार सिंह ने शिरकत की। साइंस फैकल्टी के स्टूडेंट्स एडवाइजर प्रो। रामविलास भी स्टूडेंट्स के उत्साह वर्धन के लिए उनके साथ रहे। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमिया कुमार ने गेस्ट्स का धन्यवाद दिया।

]]>