- इंस्पायर इंटर्नशिप कैंप में स्टूडेंट्स ने साइंस मॉडल कॉम्प्टीशन में किया पार्टिसिपेट

- एक्सप‌र्ट्स ने दिए फ्यूचर संवारने के टिप्स

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : इंस्पायर इंटर्नशिप कैंप में क्रिएटिविटी परखने और नन्हें साइंटिस्ट की खोज करने का सिलसिला जारी है। महात्मा गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में चल रहे इस कैंप में सैटर्डे को साइंस मॉडल कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें नन्हें साइंटिस्ट्स ने अपने क्रिएटिव माइंड का यूज कर तरह-तरह के मॉडल बनाकर अपनी दावेदारी पेश की। वहीं दूसरी ओर एक्सप‌र्ट्स ने उन्हें फ्यूचर संवारने के टिप्स दिए। स्टूडेंट्स का मॉडल जजेज को कितना पसंद आता है, इसका फैसला कैंप के लास्ट डे यानि कि 21 अक्टूबर को होगा। जजेज पैनल में डॉ। अशोक प्रसाद, डॉ। लक्ष्मी नारायन त्रिपाठी, डॉ। सुबोध वर्मा और इंजीनियर राहुल आनंद नारयण शामिल रहे।

एक्सप‌र्ट्स ने बहाई इंफॉर्मेशन की बयार

सैटर्डे को कैंप में दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। देश के कोने-कोने से आए एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को इंपॉर्टेट टिप्स दिए। इसमें जहां बीएचयू के एक्स वीसी प्रो। लालजी सिंह ने डीएनए फिंगर प्रिंटिंग और उसकी इंपॉर्टेस के बारे में स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन दी, वहीं यूएस आईबीएम से आए इंजीनियर राहुल आनंद ने स्टूडेंट्स को साइंस एंड टेक्नोलॉजी में डिफरेंस बताते हुए क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम की शुरुआत में डीएसटी के साइंटिस्ट डॉ। प्रमोद प्रसाद ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स, अवा‌र्ड्स और फेलोशिप स्कीम के बारे में बताया। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गोपालजी श्रीवास्तव, प्रबंधक प्रेम नारायण श्रीवास्तव, सेक्रेटरी मंकेश्वर नाथ पांडेय, कोऑर्डिनेटर एसके श्रीवास्तव, सविता रानी सिंह के साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।