आंत से लेकर दांत तक हर अंग की लाइव हेल्थ बताएगा ये सेंसर

कानपुर: दुनिया भर में नई नई वैज्ञानिक खोज करने के लिए मशहूर अमरीका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा डिजिटल कैप्सूल बनाने का दावा किया है, जिसके भीतर बैक्टीरिया मौजूद होता है, जिसे आंत से लेकर कंधे तक शरीर के किसी भी अंग में रक्त की जांच के लिए प्रोग्राम किया जाता है। द वर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह सेंसरयुक्त कैप्सूल कोई इंसान अपने मुंह से निगल भी सकता है। शरीर के भीतर जाने के बाद यह कैप्सूल संबंधित बॉडी पार्ट के भीतर पहुंचकर वहां की सारी जानकारी वायरलेस सेंसर द्वारा बाहर भेजता रहता है। फिर इस जानकारी को कंप्यूटर की मदद से देखा और समझा सकता है। इस तकनीक का मुख्य फायदा यह होगा कि शरीर के भीतर किसी बीमार ऑर्गन की हालत के बारे में बिल्कुल सही रिपोर्ट देगा। या फिर अगर शरीर के किसी अंग का इलाज चल रहा है, तो कैप्सूल सेंसर द्वारा डॉक्टर जान पाएंगे कि उस अंग की रिकवरी ठीक से हो रही है अथवा नहीं। यह सेंसर किसी व्यक्ति के मुंह के भीतर दांतों में भी फिट किया जा सकेगा, इससे मुंह के भीतर की बीमारियां का पता आसानी से चल सकेगा।

 

पेन के छोटे से ढक्कन जितना है ये सेंसर

शिकागो ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपार्ट बताती है कि इसी हफ्ते जर्नल साइंस में छपी इस रिसर्च रिपोर्ट के सह-लेखक टिमोथी लू, जो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक बायोइंजिनियर हैं, ने इस तकनीक को लेकर बहुत कुछ बताया है। उनके मुताबिक आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपनी हेल्थ का हाल जानने के लिए फुल बॉडी चेकअप कराने की बजाय डाक्टर के पास जाकर एक कैप्सूल निगल लेगा। फिर यही कैप्सूल फटाफट बता देगा कि उसकी बॉडी में कोई इन्फेक्शन है या नहीं। टिमोथी लू के मुताबिक इस सेंसर का आकार पेन के एक छोटे ढक्कन जितना है और फिलहाल इसका सफल प्रयोग सुअर के ऊपर किया गया है।

वैज्ञानिकों ने बनाया निगलने वाला इलेक्‍ट्रानिक कैप्‍सूल,जो सेहत का हाल लाइव दिखाएगा कंप्‍यूटर पर!

कंधे की चोट से लेकर ऑपरेशन की रिकवरी तक सब कुछ पता चलेगा

द वर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह कैप्सूल सेंसर कंधे की चोट से लेकर आंतों के भीतर का पूरा हाल वायरलेस तकनीक से शरीर के बाहर भेजता रहता है। जिसे वैज्ञानिक और डॉक्टर एनालाइज करके जरूरी इलाज शुरु कर सकते हैं। इस माइक्रोसेंसर को शरीर के अलग अलग अंगों मे भी इंप्लांट किया जा सकेगा, जहां से संबंधित अंगों के सेहत का पता चला सकेगा।

 

भविष्य में स्मार्टफोन ऐप पर ही मिल जाएगा शरीर के भीतर का हाल

रिसर्च टीम ने इस कैप्सूल सेंसर के भविष्य के बारे में बात करते हुए बताया है कि आने वाले समय में लोग अपने शरीर के भीतर लगे ऐसे सेंसर कैप्सूल से आने वाली जानकारियों को अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकेंगे ।


यह भी पढ़ें:

तो अब फेसबुक छुड़ाएगा युवाओं में स्मोकिंग की लत! रिसर्च तो यही कह रही है

धरती के 11 लाख लोगों की निशानियां लेकर सूरज तक जा रहा है NASA का यह स्पेसक्राफ्ट!

इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!

International News inextlive from World News Desk