लाइट का है कमाल
Queen Mary University of London (QMUL) के कुछ साइंटिस्टो ने मिलकर एक ऐसा चोंगा बनाया है जिसको जो भी पहनेगा जा उससे जिस चीज को भी ढका जाएगा वो गायब हो जाएगा। साइंटिस्टो ने बताया कि किसी भी चीज को देखने के लिए सबसे अहम रोल लाइट निभाती है। लाइट किसी पर पड़ती है और वहां से रिफलेक्ट करती है जिसकी वजह से हम आसपास चीजों को देख पाते हैं। उन्होंने बताया की इसी लाइट की वेवलेंथ को मैनुपुलेट कर के उन्होंने ये गायब होने वाला चोंगा तैयार किया है।
omg! इसे पहनकर हो जाएंगे गायब
ऐसे बना है चोंगा
साइंटिस्टो ने बताया कि इस चोंगे को छोटे-छोटे गोल्ड ब्लॉक के बने nanoantennas से बनाया गया है। छोटे-छोटे पार्टिकल से बना ये चोंगा अपने ऊपर पड़नी वाली लाइट को रिफलेक्ट होने से रोकता है जिसकी वजह से सामने वाली वस्तु गायब नजर आती है।
omg! इसे पहनकर हो जाएंगे गायब
अब ही तय करना है रास्ता
साइंटिस्टो ने यह भी बताया कि ये चोंगा 800 नैनोमीटर मोटा है जो फिलहाल छोटी-छोटी वस्तुओं को ही गायब कर पाता है। इंसानों को गायब करने क लिए अभी भी दूरी तय करना बाकी है। उन्होंने एक डिस्प्ले में छोटी सी वस्तु को गायब कर के दिखाया था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk