पहली बार स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को हराया

कानपुर। आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद इंग्लिश क्रिकेट टीम को स्कॉटलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड एक वनडे खेलने स्कॅाटलैंड गई थी, रविवार को एडिनबर्ग में खेले गए एकमात्र मुकाबले में मेजबान स्कॉटलैंड ने मेहमान इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट इतिहास में स्कॉटलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली जीत है। स्कॉटलैंड की इस रोमांचक जीत के हीरो कैलम मैक्लॉड रहे जिन्होंने नाबाद 140 रन की तूफानी पारी खेली। मैक्लॉड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

चार सालों में एक बार दिखती है यह टीम,आते ही नंबर 1 इंग्लैंड को वनडे में हरा दिया

पहाड़ जैसा लक्ष्य किया खड़ा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इंग्लिश कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया जोकि गलत निकला। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की मजबूत बॉलिंग अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया। मेहमान टीम का पहला विकेट 103 रन पर गिरा, इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए मैक्लॉड। जब वह क्रीज पर थे तब पारी का 14वां ओवर चल रहा था इसके बाद मैक्लॉड ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि कोई इंग्लिश गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। पारी की समाप्ति पर स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 371 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें मैक्लॉड की 94 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी भी शामिल है।

चार सालों में एक बार दिखती है यह टीम,आते ही नंबर 1 इंग्लैंड को वनडे में हरा दिया

पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई इंग्लिश टीम

इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के लिए यह लक्ष्य नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर था। ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और बैरिस्टो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। मगर रॉय 34 रन बनाकर चलते बने, मगर बैरिस्टो ने शानदार शतक लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सभी बल्लेबाजों ने थोड़े-थोड़े रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया मगर इंग्लिश टीम 6 रन से चूक गई। पूरी टीम 365 रन पर ऑलआउट हो गई और इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को वनडे में स्कॉटलैंड के हाथों करारी हार मिली।

सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

सिर्फ वर्ल्ड कप मैचों में नजर आने वाली स्कॉटलैंड टीम के इंग्लैंड को हराते ही पूरे क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा होने लगी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस पर ट्वीट भी कर दिया। उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट दिनों दिन विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाता जा रहा है। अफगानिस्तान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमें तेजी से आगे बढ़ रही हैं। अब तो बस जरूरत है कि इन्हें बड़ी और अनुभवी टीमों के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाएं। इनके विकास के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।'

क्या विराट कोहली ने करवाया है अपनी दाढ़ी का बीमा ? सामने आई ये बात

21 साल पहले खेला गया था वो क्रिकेट मैच, जिसमें एक टीम के 6 खिलाड़ी थे भाई-भाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk