दारागंज एरिया के अधिवक्ता गए थे संगम तट पर स्नान करने

नहा कर लौटे तो हुई चोरी की जानकारी, पुलिस को दी सूचना

ALLAHABAD: रविवार को संगम तट पर स्नान करने गए अधिवक्ता के स्कूटी की डिग्गी तोड़ चोर 18 हजार रुपये निकाल ले गए। नहा कर लौटे अधिवक्ता को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गंगा स्नान करने का प्रोग्राम

दारागंज थाना क्षेत्र के राम भगत दुबे जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। वे बार संघ के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। रविवार को मोहल्ले के दोस्त सुरेन्द्र मिश्रा, राहुल मिश्रा व सुजीत निषाद के साथ राम भगत का शॉपिंग का प्रोग्राम था। फिर दोस्तों ने तय किया कि पहले संगम स्नान करते हैं।

डिग्गी में डाल दिया सामान

चारों संगम तट पर पहुंचे। वहां सभी ने अपने पर्स आदि राम भवन की स्कूटी की डिग्गी में रख दिया और गंगा स्नान करने चले गए। उधर से लौटे तो स्कूटी की डिग्गी टूटी हुई थी। यह देख सभी के होश उड़ गए। उन्होंने चेक किया तो पता चला कि बदमाश डिग्गी में रखे सभी के सामान निकाल ले गए हैं। चारों ने मामले की जानकारी संगम पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा किया है।