RANCHI: रिम्स में पंखा रिपेयरिंग के नाम पर स्क्रैप गायब करने के मामले में जांच शुरू हो गई है। ऐसे में सुपरिंटेंडेंट ने पूर्व मेडिकल आफिसर, स्टोर डॉ। रघुनाथ से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने पंखा बदलने के लिए निकाले गए पत्र की भी डिटेल मांगी है। इस पर एमओ ने बताया कि इलेक्ट्रिकल विभाग को इस काम के लिए कहा गया था। जहां तक चिट्ठी की बात है तो एक पत्र निकाल दिया जाएगा। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पंखा बदलने और रिपेयरिंग के लिए आजतक चिट्ठी ही नहीं निकाली गई है। बताते चलें कि पंखा रिपेयरिंग के नाम पर लाखों का स्क्रैप गायब करने का मामला सामने आया है।

बाबुओं की मिलीभगत की आशंका

सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर पंखा बदलने के लिए कोई तो आदेश निकाला जाना चाहिए था। ऐसे में कहीं न कहीं बाबुओं के भी शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।