RANCHI: रिम्स से पंखा रिपेयरिंग के नाम पर स्क्रैप गायब करने के मामले में सुपरिंटेंडेंट डॉ। विवेक कश्यप ने बिजली विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई है। उन्होंने अधिकारी से पूछा कि किसके आदेश पर पंखा बदलने का काम किया जा रहा है। वहीं रिपयेरिंग के लिए किसने स्टाफ्स को लगाया है। इस पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ठेकेदार ही स्टाफ्स को काम पर लगाते हैं। इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने बिजली विभाग के एई को पत्र भेजने का आदेश दिया है।

बाबुओं की मिलीभगत

स्क्रैप चोरी मामले में सुपरिंटेंडेंट ने जांच कमिटी का गठन करने को कहा। इस दौरान कुछ बाबुओं ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जानी चाहिए। उसी से सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। जांच कमिटी का गठन कर केवल समय की बर्बादी होगी। इसलिए बेहतर होगा कि बिजली विभाग को ही पत्र लिखकर जानकारी मांगी जाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले में बाबुओं की भी कहीं न कहीं मिलीभगत है।