- सीटी स्कैन मशीन की ट्यूब खराब, जांच बंद, अब बाहर दो गुने रेट पर करानी पड़ेगी जांचे

KANPUR: उर्सला में बने रीजनल डायग्नोस्टिक सेंटर में महीने भर से खराब पड़ी करोड़ों की एमआरआई मशीन सही नहीं हो पाई है कि अब सीटी स्कैन मशीन भी खराब हो गई है। जिससे हर रोज यहां जांच कराने आने वाले दर्जनों पेशेंट्स को अब बाहर से मंहगी सीटी स्कैन जांच करानी पड़ेगी।

16 स्लाइस की नई सीटी स्कैन मशीन का प्रस्ताव

उर्सला के रीजनल डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी सीटी स्कैन मशीन 1 स्लाइस की है। इस वजह से इसमें एक स्कैन होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है, लेकिन मौजूदा समय में 16 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीनें प्रचलन में हैं। उर्सला की ओर से भी 16 स्लाइस की नई सीटी स्कैन मशीन लगाने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उर्सला के एक्टिंग डायरेक्टर डॉ। मान सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन का टयूब खराब हो गया है। इसे सही करने के लिए डीजी ऑफिस में पत्र लिखा गया है।