- 22 अक्टूबर के बाद कानपुर में पुलिस के वीकली ऑफ पर होगा फैसला

KANPUR: पुलिस कर्मियों में असंतोष को लेकर लगातार आ रही खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी है। पुलिस कर्मियों को भी जल्द वीकली ऑफ की सुविधा मिल सकेगी। इसको लेकर 22 अक्टूबर के बाद फैसला लिया जाएगा। इसकी जानकारी संडे को एसएसपी अनंत देव ने दी.उन्होंने कहा कि डीजीपी आफिस से इस बाबत सर्कुलर आया है। अभी त्यौहारी सीजन है। इसके बाद वीकली ऑफ की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस कर्मियों के बीच वर्किंग ऑवर्स को लेकर कहा कि इतने कम स्टॉफ में डयूटी ऑवर्स 8 घंटे तक सीमित करना संभव नहीं है। पुलिस का पहला काम जनता की सेवा है। सीएल लेना आपका राइट नहीं है। नौबस्ता थाने में इंस्पेक्टर व सिपाही के बीच हुए विवाद को लेकर भी उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर ने सही कहा था त्यौहार के सीजन में उस थाने के 23 लोग पहले किसी न किसी वजह से छुट्टी पर थे। एसएसपी ने साफ कहा कि जो लोग शिकायत कर रहे हैं वह अपनी च्वाइस से पुलिस सेवा में आए हैं। तो जो हालात हैं उन्हीं में काम करना पड़ेगा।