-ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर की जांच

BAREILLY: काला बाजारी की शिकायत पर एसडीएम ने ठिरिया खेतल व खिरका गांव के दो राशन विक्रेताओं को जांच में दोषी पाया। जिसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर ने संडे को दोनों कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

5 मई को दोनो गांव के निवासियों ने एसडीएम से कोटेदारों की शिकायत तहसील में की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम जांच करने मौके पर पहुंची तो पहले ठिरिया खेतल की राशन की दुकान पर पहुंचकर स्टॉक को चैक करना चाहा, लेकिन कोटेदार नजीम खां को पहले ही भनक लग गयी और वह एसडीएम के आने से पहले ही कोटेदार दुकान में ताला डाल कर फोन आफ कर फरार हो गया। एसडीएम ने तत्काल दुकान शील करा दी। बाद में एसडीएम खिरका पहुंची वहां का कोटेदार हरपाल मौके पर मिला उसका स्टॉक रजिस्टर कब्जे में ले लिया अगले दिन एसडीएम ने तहसील के सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार भारती कों स्टॉक की जांच करने भेजा तो दोनो राशन की दुकानों के स्टॉक में कमी पाई गयी। दोनों कोटेदारों ने काला बाजारी कर बेच दिया था। इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसडीएम ने दोनो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने नजीम खां कोटा डीलर ठिरिया व हरपाल कोटा डीलर खिरका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।