-तेज आंधी और बारिश ने घंटों बाधित रही बिजली की आपूर्ति

ALLAHABAD: उमस भरी गर्मी से रविवार को शहरियों को थोड़ी राहत जरुर मिली। लेकिन दोपहर बारह बजे के बाद तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने आधे से अधिक शहरी इलाके की बिजली गुल कर दी।

1.

शहर उत्तरी के दारागंज स्थित बक्शी बांध पर तेलियरगंज से सप्लाई हो रहे 132 बाई 33 केवीए ट्रांसफार्मर पर पेड़ की डाल गई। मटियारा रोड, बैरहना, विश्वविद्यालय मार्ग, जार्जटाउन, बेली गांव व सिविल लाइंस सहित जगह-जगह पर एलटी केबल टूट गई। दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

2.

जीरो रोड स्थित रूपबानी सिनेमा के सामने एलटी केबल ब्लास्ट हो गई। सिनेमा के आसपास के एरिया में दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही।

3.

फोर्ट रोड सब स्टेशन और तेलियरगंज सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले एरिया में जगह-जगह इन्सुलेटर में पानी चले जाने की वजह से आपूर्ति बाधित हुई।

4.

करेली, राजरूपपुर व कल्याणी देवी मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर की पेटी जल गई।

तेज आंधी की वजह से बक्शी बांध पर लगे ट्रांसफार्मर पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई थी। अल्लापुर में भी जगह-जगह एलटी केबल गिर गई थी। जैसे जैसे जानकारी मिलती गई वैसे-वैसे कर्मचारियों को भेजकर सप्लाई को शुरू कराने का प्रयास किया गया।

-शुभम मिश्रा, एसडीओ फोर्ट रोड सब स्टेशन