- कानपुर देहात के रूरा स्टेशन पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 कोच डिरेल

-दो कोच प्लेटफॉर्म पर चढ़े, 2 कोच पुल से नहर में गिरे, 55 पैसेंजर्स हुए घायल

- हैलट व देहात जिला चिकित्सालय पहुंचे घायल, इलाज में जुटी विशेषज्ञों की टीम

- हादसे से कानपुर-दिल्ली रूट ठप, कपलिंग और ट्रैक में गड़बड़ी से हादसे की आशंका

- कई जगहों पर चटकी मिली पटरी, सीएम ने की घायलों को 50 हजार मुआवजे की घोषणा

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के ट्रैक से उतरने के ठीक 38 दिन बाद रूरा स्टेशन पर सियालदाह से अजमेर जा रही 12987 सियालहाद- अजमेर एक्सप्रेस पलट गई। ट्रेन के 15 कोच डिरेल हुए। जिसमें से दो रूरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर चढ़ गए। इसके अलावा दो कोच स्टेशन के पास नहर पर बने पुल से नीचे गिर गए। सुबह 5.22 बजे हुए इस हादसे में स्लीपर व जनरल कोच में सफर कर रहे 55 पैसेंजर्स गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि रेलवे ने दावा किया कि हादसे में किसी पैसेंजर की मौत नहीं हुई है। घायलों को इलाज के लिए माती जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है। हादसे की वजह से कानपुर- दिल्ली रूट पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। 23 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा और कई ट्रेनें कैंसिल भी हुई। एनडीआरएफ समेत रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यो में जुटी रहीं।

कपलिंग टूटी या फिर ट्रैक?

बुधवार सुबह रूरा स्टेशन पर ट्रेन पलटने की घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया है। यह हादसा कैसे हुआ, इसके दो पहलू अभी तक सामने आए हैं। पैट्रीकार से जुडे़ एस-13 कोच की कपलिंग टूटी मिली है। इसके अलावा एस-8 कोच भी काफी पीछे है। इससे ट्रेन की कपलिंग दो जगहों से टूटने की भी आशंका है। जिस जगह हादसा हुआ वहां ट्रैक चेंज होते हैं। ट्रैक भी काफी मुड़ता है और नहर पर पुल भी है। इसके अलावा कई जगहों पर कई ट्रैक बुरी तरह से टूट गया है।

'प्रभु' ने दिए जांच के आदेश

पुखरायां रेल हादसे की जांच अभी पूरी नहीं हुई कि दूसरा हादसा हो गया। इसे भी गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार व सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

------------------

हादसे में कानपुर के तीन यात्री घायल

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म: सियालदाह- अजमेर एक्सप्रेस हादसे में शहर के भी तीन पैसेंजर्स घायल हुए हैं। इन्हें माती मुख्यालय में प्राथमिक इलाज के बाद हैलट रेफर कर दिया गया। घायलों में हरदेव नगर निवासी राम औतार की पत्‍‌नी सुमन अवस्थी, एचएएल टाउनशिप निवासी अश्रि्वनी और चमनगंज निवासी वशी अहमद को हैलट लाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही इनके परिजन हैलट पहुंच गए।

प्वाइंटर

- 5.22 बजे रुरा स्टेशन पर आते वक्त हुआ हादसा

- रूरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही थी ट्रेन

- रेलवे के मुताबिक 55 घायल, 23 हैलट रेफर

- 13 स्लीपर और 2 जनरल कोच पटरी से उतरे

- दिल्ली-हावड़ा रूट की 23 ट्रेनें की गई डायवर्ट

- कानपुर शताब्दी व श्रमशक्ति एक्सप्रेस कैंसिल

-रात तक कुल 5 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई

- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एनडीआरफ की टीम भी पहुंची

--------------------

हेल्प लाइन नंबर-

कानपुर- 0512-1072, 2323015, 232016, 2323018

इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149,2408128,2407353

टूंडला-

05612-220337, 220338, 220339

नोट-एनसीआर रेलवे की ओर से जारी हुए नंबर्स।

--------------------