इलाहाबाद जंक्शन से गायब बच्चे की तलाश में जारी है सर्च ऑपरेशन

ALLAHABAD: इलाहाबाद जंक्शन के पीएचबी हॉल से गायब बच्चे की तलाश में जीआरपी इलाहाबाद की टीम तीन दिन बाद भी खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी को राजस्थान में संदिग्ध महिला की जानकारी मिली। टीम राजस्थान भेजी गई। लेकिन वह महिला कोई और थी।

कुलदीप को लिए बगैर नहीं जाऊंगी

संडे की रात बच्चा गायब होने के बाद सीधी मध्य प्रदेश की सोनी चौहान पति रामू के साथ जीआरपी थाने में पड़ी है। वह बगैर कुछ खाए पीए बेंच पर लेटी रहती है। न किसी से कुछ कहती है न कहीं जाती है। कुछ भी पूछने पर बस यही कहती है कुलदीप बगैर कहीं नहीं जाऊंगी।

जीआरपी की नाक का सवाल

कई बड़े मामलों का खुलासा करने और बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ने वाले जीआरपी इंस्पेक्टर के साथ ही जीआरपी इलाहाबाद के लिए गायब बच्चे को बरामद करना नाक का सवाल बन गया है। पहली बार इस तरह की घटना को जंक्शन एरिया में अंजाम दिया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने टीम को एलर्ट करने के साथ ही मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है। कोशिश की जा रही है कि बच्चे की सकुशल बरामदगी हो जाए।